नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। पुनपुन थाना क्षेत्र के पकड़ी में एक युवक की आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। थाने के पकड़ी निवासी दिनेश राम के 24 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि शादी को लेकर बढ़ते दबाव ने मानसिक रूप से उसे तोड़ दिया था।
मृतक के मां आशा देवी ने बताया है कि आशीष बीए में एसएमडी कालेज पुनपुन के श्रीपालपुर में पढ़ता था। आशीष की शादी नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के निवासी नरेंद्र राम की पुत्री सोनी कुमारी से 22 नवंबर को होनी थी। शादी के कार्ड भी छप चुके थे, परंतु इसी बीच विवाद शुरू हो गया। मृतक के पिता दिनेश राम ने बताया कि लड़की का किसी अन्य युवक से संबंध था, जिसके बाद मेरा बेटा आशीष ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बावजूद लड़की के नाना नरेश राम, मौसी अन्य परिवार लगातार शादी का दबाव डालता रहा।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की के मां सोनी देवी ने रुपये की मांग भी की और अपने परिवार के साथ शुकवार को घर आकर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि मामला थाना पुलिस तक पहुंचाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस ने भी शादी करने की सलाह देकर मानसिक दबाव बढ़ा दिया। इससे तनाव में वो चला गया और अंततः कमरे में खुद को बंद कर खुदकुशी कर लिया। काफी देर तक आवाज नहीं आने पर परिवार ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा, लेकिन वह फंदे से लटका मिला।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया है कि युवक आशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।