नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। देव थाना क्षेत्र के बरहेता गांव के 19 वर्षीय युवक ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। मृत युवक नीतिल कुमार उसी गांव निवासी फेकू ठाकुर का बेटा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना प्राप्त होते ही देव थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
वहीं सदर एसडीपीओ–2 अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य को इक्कठा करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।