जगदीशपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मध्य प्रदेश के छनेरा और तलवाडिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। मृत युवक की पहचान भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव निवासी स्व. दिनेश साह का 20 वर्षीय पुत्र गिरधारी कुमार था। उसके पॉकेट से मिले टिकट के आधार पर उसकी पहचान कर मध्य प्रदेश रेल पुलिस ने परिजनों को सुचना दी।
रेल पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर गिरधारी कुमार के परिजन देर शाम बिहार से मध्य प्रदेश पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गांव में इसकी सूचना मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। शव का अंतिम संस्कार शनिवार को हरिगांव के श्मशान घाट में किया गया।
बताया जा रहा है कि युवक नासिक स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों पूर्व वह गांव आया था। बुधवार की दोपहर वह लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से नासिक जा रहा था। उसी बीच बुधवार की रात घटना हो गयी। युवक की शादी धोबहा थाना क्षेत्र के अम्मा मोहम्मदपुर गांव में ठीक हुई थी। अगले साल साल चार फरवरी को तिलक और 20 फरवरी को उसकी बारात थी लेकिन सेहरा सजाने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई।