इमामगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के बिशुनबीघा गांव में तालाब में डूबने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक स्नान करने के लिए तालाब में गया हुआ था जो गहरा पानी में जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिशुनबीघा गांव निवासी 26 वर्षीय रघुवीर यादव पिता लालजी यादव के रूप में किया गया है।
पानी में उसके शव को लोगों ने देखा तो भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।