नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नबीनगर के बैरिया बाजार स्थित दो ज्वेलरी की दुकानों को चोरों ने एक ही रात निशाना बनाया और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है। चोरों ने निशा ज्वेलर्स और मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के ताले तोड़कर घटना की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों दुकानों के मालिक आलोक सोनी और रंजन सोनी ने सुबह अपनी दुकानें खुली देखकर पुलिस को सूचना दी। चोरों ने दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। चोरी की खबर मिलते ही बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी।
माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी कर दिया। डीआईओ और एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटना की सूचना पर विधायक घटनास्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की, ताकि क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। डीआइओ प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि उनकी टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।