नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोचस। सासाराम रोड स्थित एक आभूषण के दुकान में ज्वेलर्स की भीषण चोरी कर ली गई। घटना सोमवार रात्रि की बतायी गयी है।इसको लेकर शहर के आक्रोशित व्यवसायियों ने कोचस चौक को जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाए। बताया गया है कि आधा दर्जन की संख्या मे वाहन से आए चोरों ने कंचन ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान से लगभग एक करोड़ से अधिक रुपये मूल्य की संपत्ति सोने-चांदी का आभूषण चोरी कर चलते बने। इस दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया व उसका हार्ड डिस्क अपने साथ लेते गए। हालांकि बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों का फुटेज पुलिस के हाथ लगा है जिसमे चोरों की तस्वीरें कैद हो गई है।
दुकान मालिक सूरज सेठ को चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह में वह अपना दुकान खोलने पहुंचे। दुकान के अंदर जाने के बाद देखा तो दोनों लॉकर टूटे हुए पड़े थे और शो केस में रखे गए सारे गहने भी गायब थे। पिडित व्यवसायी द्वारा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी टू कुमार वैभव सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई व साक्ष्य जुटाने को लेकर दुकान सील कराने के बाद पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दिए हैं।
घटना को लेकर पूरे इलाके के व्यापारियों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। खासकर ज्वेलर्स दुकानदार में भारी आक्रोश है। व्यवसायियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायी असुरक्षित हो गए हैं।