नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित नरेंद्र सिनेमा हॉल के निकट चोरों ने एक घर से लाखों रुपए की चोरी कर ली है। इस संबंध में गृहस्वामी शशिधर सिंह ने नगर थाना में एक आवेदन देते हुए कहा है कि सोमवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे मेरे घर में चोरों ने घुसकर आलमीरा में रखे मंगलसूत्र, चैन, अंगूठी, लॉकेट, नेकलेस के अलावा 2 लाख रुपए नगद की चोरी कर ली है। इस घटना से मुझे काफी क्षति हुई है।
उन्होंने नगर थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की जाए।