नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। प्रथम चरण के पैक्स निर्वाचन का नामांकन प्रारंभ है। इस बीच मतदान कार्य में लगाए जाने वाले मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन औरंगाबाद में किया गया। कार्यशाला में कुल 40 मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित होकर मतदान कार्य की बारीकियों को जाना।
मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज औरंगाबाद में 13 एवं 14 नवंबर को सभी पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया है जिसमें कुल 4800 कर्मी भाग लेंगे। वहीं इन्हीं तिथियों को नगर भवन औरंगाबाद में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा मतगणना पर्यवेक्षकों और सहायकों का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। बताया कि मतदान कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित प्रखंडों में योगदान कर चुनाव संबंधी सामग्री चेक लिस्ट से मिलान कर प्राप्त कर लेंगे। सभी लोग टीम भावना से कार्य करते हुए मतदान कार्य को सुगमतापूर्वक संपन्न कराएंगे।
इस बार के पैक्स चुनाव में मतपत्रों में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले सफेद कागज पर अलग अलग रंगों से मुद्रित होते थें परंतु अब रंगीन कागज पर काले रंग से मुद्रित रहेंगे। जैसे अध्यक्ष का मतपत्र लाल रंग का, अनुसूचित जाति का नीला, अत्यंत पिछड़ी जाति का सफेद, पिछड़ी जाति का हरा तथा सामान्य का नारंगी रंग के कागज पर काले रंग से मुद्रित होंगे। मतदाता अपने पहचान साबित करने के लिए वोटर आईडी के अतिरिक्त 17 प्रकार के फोटोयुक्त दस्तावेजों का विकल्प दिया गया है। मतगणना संबंधित प्रखंड में ही कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सभी मास्टर प्रशिक्षकों को मतपेटिका को खोलने बंद करने, मतदान के लिए तैयार करने के बारे में विस्तार पूर्वक डेमो कर दिखाया गया। साथ ही सभी प्रकार के प्रपत्रों को भरने और पैकेट तैयार करने के लिए बताया गया।
इस मौके पर कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, डीपीओ दीपक कुमार, भोला कुमार कर्ण सहित कोषांग कर्मी सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार ठाकुर, शशिधर सिंह, अंकित कुमार, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।