नवबिहार टाइम्स ब्यूरो।
औरंगाबाद। कुटुंबा विधानसभा के बभंडीह खेल मैदान में गुरुवार को बिहार बदलाव सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपको अपने बच्चों की चिंता स्वयं करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। राज्य के लोगों को लालू जी से सिखने की जरूरत है कि अपने बच्चों की चिंता क्या होती है। लालू जी का पुत्र तेजस्वी यादव 9वीं पास नहीं किया, फिर भी वे चाहते हैं कि उनका पुत्र राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।
श्री किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनती है तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दूंगा। जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ सके। इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार आप अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।
कहा कि इस वर्ष बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद कुटुंबा या औरंगाबाद के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर यहां से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य के 50 लाख युवाओं को बाहर से वापस बुलाकर उन्हें यहीं पर 10-12 हजार रुपये का रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। अगर जन सुराज की सरकार बनी तो नवंबर माह के बाद परिवार लाभ कार्ड बनवाने वाले सभी लोगों के खाता में 10 से 15 हजार रुपये का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।