नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नासरीगंज। गत रात्रि पुलिस ने शटर तोड़ गिरोह के चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने भारी मात्रा में इनके पास से शटर काटने वाला यंत्र एवं हथियार समेत एक पिकअप वैन भी जब्त किया है। उक्त गिरोह ठंढ की सुनसान रात्रि का लाभ उठाते हुए शटर काट कर भयानक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे जिसे स्थानीय पुलिस ने अपनी सूझ बूझ एवं त्वरित कार्रवाई से इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।
एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नासरीगंज पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान के क्रम में संदिग्ध रूप में देखा गया। इनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। सभी ने शटर काटकर चोरी करने की योजना की स्वीकारोक्ति किया। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें राजपुर थानांतर्गत वरना डिहरी गांव निवासी शशीकांत कुमार, सूरज कुमार और हुसैनाबाद गांव निवासी कमलेश कुमार हैं। इनके पास से एक पिकअप वैन, चाकू, पेचकश, शटर काटने वाली मशीन समेत एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल जब्त किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को ले पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, अंचल इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, एसआई सुबोध कुमार, एएसआई अविनाश कुमार, पीटीसी अश्वनी कुमार समेत अन्य पुलिस पदधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।