चलती ट्रेन में महिला शिक्षिका से मोबाइल छीना, लोगों ने जमकर की पिटाई
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर पटना से बिहिया जा रही पैसेंजर ट्रेन में एक महिला शिक्षिका से मोबाइल झपट्टा मार गिरोह ने मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया। लेकिन गनीमत रही कि स्टेशन पर मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल को जप्त किया है।
महिला शिक्षिका पूनम कुमारी ने बताया कि वह पटना जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर बिहिया के लिए निकली। जब बिहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी और मैं मोबाइल चेक करने लगी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और चलती ट्रेन में मेरा मोबाइल छीनकर भागने लगा। हल्ला मचाने के बाद लोग उसे पकड़ लेते हैं लेकिन मैं ट्रेन से निकल गई। बाद में आरा से दूसरी ट्रेन पकड़ कर मैं बिहटा रेलवे स्टेशन आकर लिखित शिकायत रेल थाने में दिया।
इस दौरान देखा कि जिसने मेरा मोबाइल छीना था उसको पुलिस ने पकड़ लिया और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। बिहटा जीआरपी थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि शिक्षिका पूनम कुमारी के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है जिसके आधार पर आरोपी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।