औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
श्रम ससाधन विभाग, बिहार सरकार अंतर्गत नियोजन ब्यूरो पटना की ओर से विदेश में नौकरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी का सपना साकार होगा। विभाग की और से मॉरीशस देश में नौकरी के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों के नामांकन की मांग की गई है।
अतः योग्य अभ्यर्थी जिला नियोजनालय, औरंगाबाद में आकर 4 सितम्बर 2024 तक आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं अनुभव प्रभाण पत्र लेकर आए।
नियोजन के शर्तों के अनुपालन की पूर्ण जवाबदेही नियोजक की होगी। जिला नियोजनालय एक सुविधा प्रदाता के रूप काम करता है।
योग्यता एवं कंपनी का व्यौरा निम्न रूप से है :-
1. Job Profile- Indian Cook
योग्यता-
a). अंग्रेजी बोलने, पढने एवं लिखने में सक्षम हो।
(b). तंदूर में खाना बनाने की जानकारी हो।
(c). उम्र- 25 वर्ष एवं उपर के।
d). मेडिकली फिट होने चाहिए।
(e). Work Hour- 09:30-16:00 & 18:00-22:00
(6days/week)
(f). Salary – 15000 (MUR (Basic) + Accomodation + Meal
2. Job Profile – Indian Sewing Machine Operator
योग्यता-
a). ऑटोमेटेड सिलाई मशीन पर काम करने का अनुभव हो।
b). फुड स्टाइपेंड + आवास सुविधा
c). Work Hour- 6 days per week
d). Salary- 16500 (MUR (Basic) + food Allowance of 2000 MUR