नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बाढ़। अथमलगोला थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन पर तीन कार की टक्कर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पटना से बेगूसराय जा रहे 48 वर्षीय डॉ बालमुकुंद झा की गाड़ी में टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई और चालक संतोष कुमार बरौनी निवासी का एयरबैग खुल जाने से बाल बाल बच गया। जानकारी मिलते ही अथमलगोला की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया। जहां डॉक्टर की टीम द्वारा बालमुकुंद झा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों को दूरभाष के द्वारा सूचना दे दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर बालमुकुंद की पत्नी का 2 साल पहले कोविड बीमारी के चपेट में आने से मौत हो गई थी और 1 साल पूर्व डॉक्टर ने फिर से शादी रचाई थी। वहीं चालक संतोष कुमार ने बताया कि अचानक सामने से एक कार आ गई और बाया साइड काटने के दौरान सीधी टक्कर हो गई। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक दूसरी कार ने भी टक्कर मार दी जिसके चलते इतनी बड़ी हादसा हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और परिजनों के अस्पताल पहुंचाने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मृतक डॉक्टर का पोस्टमार्टम किए जाने की तैयारी चल रही है।