पटना नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की अहले सुबह बाइक से आए तीन अपराधियों ने गोली मारकर एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। घटना चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित मंगल तालाब के पास की है। मृतक की पहचान श्याम सुंदर शर्मा और मुन्ना शर्मा के रुप में की गई है।
जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना शर्मा सड़क के किनारे खड़े होकर शायद ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी चौक की तरफ से बाइक सवार तीन अपराधी आए और उनसे लूटपाट करने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने भाजपा नेता को गोली मारी और फरार हो गए। गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है।