नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रांची। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पारेषण प्रणाली-1 द्वारा रांची के खेलगाँव स्थित ताना भगत इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में पावरग्रिड के देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमें शिरकत कर रहीं हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक, पावरग्रिड, पूर्वी क्षेत्र-1 राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पावरग्रिड के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थें।

मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने सभी टीमों से प्रतियोगिता के दौरान अच्छी खेल भावना का परिचय देने हेतु एवं अपने बेहतरीन प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
