औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार राज्य हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर कदम कुआं पटना स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर औरंगाबाद जिले के चर्चित साहित्यकार धीरेन्द्र कुमार मिश्र सहित तीन साहित्यकारों को ‘साहित्य सम्मेलन हिंदी सेवी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री धनंजय जयपुरी ने बताया कि बिहार भर से कुल 14 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया जिनमें से तीन औरंगाबाद जिले के साहित्यकार शामिल हैं. औरंगाबाद के जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया उनमें धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेश विद्यार्थी और नीरज कुमार पाठक शामिल हैं।
इन साहित्यकारों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर यादव, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य, डॉ शंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद यादव, सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ के द्वारा प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया।
धीरेंद्र कुमार मिश्रा जाने-माने साहित्यकार और इतिहासकार हैं जिनकी पुस्तक ‘औरंगाबाद की कहानी’ काफी चर्चित रही है. सुरेश विद्यार्थी विभिन्न साहित्यिक मंचों से जुड़े रहे हैं और बेहद लोकप्रिय कवि हैं. नीरज पाठक भी लंबे समय से साहित्य साधना में लीन है और उनकी रचनाएं दर्जनों पत्रिकाओं अखबारों में लगातार प्रकाशित होती रही हैं. श्री जयपुरी ने इन तीनों साहित्यकारों के सम्मानित होने पर बधाई दी तथा उम्मीद जाहिर की कि इससे साहित्य परिदृश्य और समृद्ध होगा।