नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ चोर सामान और नकदी चुरा ले गये. एक ही रात में तीन दुकानों के ताले टूटने की घटना से व्यापारियों और आमजन में हड़कंप मच गया है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा की बतायी गयी है, जहां चोरों ने दो सीमेंट एवं छड़ दुकान तथा एक किराना दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये नगद लेकर बेखौफ भाग निकले। फिलहाल इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है।
नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा स्थित रोड के पास अशोक ट्रेडर्स की शटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने काउंटर में रखे 4 लाख रुपये नगद की चोरी कर ली है. वहीं चोरों ने डालमिया सीमेंट में शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है. अजय किराना दुकान का शटर के ताले को काट कर चोर ले गए हैं। बता दें कि दो दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद हो गई है. खरीदी बीघा रोड में स्थित डालमिया सीमेंट और अजय किराना शॉप में चोरी की घटना नहीं हुई है. शातिर चोर की नजर सीसीटीवी पर गयी जिसे देख मौके से भाग खड़े हुए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर टीओपी है, मगर चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर मामले की जांच शुरू की है।