नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। कादिरगंज थाना क्षेत्र के बारिबिगहा के पास में बाइक पर सवार तीन युवकों को कादिरगंज पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि कुछ युवक गांव के आसपास मंडरा रहे हैं, शायद कोई अपराध की योजना बनाने में जुटे थे, ऐसे में तुरंत पुलिस छापेमारी की और भागते हुए सभी लफंगों को धर दबोचा, तलाशी के दौरान पांच जिंदा कारतूस तीन मोबाइल और एक बाईक को जप्त किया गया है, हालांकि उसके पास पिस्तौल की जानकारी मिली थी लेकिन पुलिसिया तलाशी के दौरान कहीं फेंक देने की भी सूचना है, जांच के दौरान पिस्टल नहीं मिली है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों युवक जहानाबाद जिले के बीबीपुर पाली के रहने वाले हैं और यहां नाच देखने के लिए आए हुए थे, गिरफ्तार युवक का नाम विक्की कुमार पिता संजय प्रसाद, बीबीपुर पाली फिलहाल लग्नपट्टी अपने मामा के यहां रहता है, दूसरा साहिल कुमार पिता शास्त्री प्रसाद, तीसरा बृजेश कुमार दिनेश प्रसाद सभी बीबीपुर पाली जहानाबाद के रहने वाले हैं गिरफ्तार सभी युवको के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।