कई सिस्टम हुए खराब, तीन घंटों तक बाधित हुई टिकट काउंटर
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नए साल के पहले ही दिन ट्रेन यात्रियों को टिकट को लेकर भारी फजीहत झेलना पड़ी। दरअसल पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन समेत तीन रेलवे स्टेशन पर अचानक टिकट बुकिंग काउंटर पर शॉर्ट सर्किट हुई और अचानक धुआं उठने लगा। ऐसे में टिकट काटने वाले कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया, थोड़ी देर के बाद सभी लोग अपने ऑफिस छोड़कर भाग निकले उसके बाद फिर धीरे-धीरे लोग टिकट काउंटर में पहुंचे जहां पता चला कि शॉर्ट सर्किट से टिकट काटने की मशीन, चार सिस्टम, चार प्रिंटर मॉडेम, चार थिंक बोट सभी जल गए हैं। जिसके कारण तिन घंटे तक टिकट काउंटर बंद रहा। पटना और गया जाने वाले ट्रेन यात्रियों के बीच काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तारेगना रेलवे स्टेशन के अलावा नदवां एवं पोठही में भी अचानक शॉर्ट सर्किट से सिस्टम बंद रहा। तारेगना रेलवे स्टेशन के बुकिंग सुपरवाइजर रविंद्र पासवान ने बताया कि 12:35 में अचानक टिकट काटने के दौरान मशीनों में धुआं निकलने लगा, जिससे लोग हड़बड़ा कर बाहर निकले और उसके बाद फिर जब देखे तो कर प्रिंटर मशीन मॉडेम थिंक बोर्ड आदि सभी खराब हो चुके थे जिसके कारण टिकट नहीं कट रही थी। सभी वरीय पदाधिकारी की सूचना दी गई है टेक्निकल टीम पहुंचकर इसे सुधार करने में जुटे हुए हैं। और तकरीबन 3 घंटे बाद कई सिस्टम को ठीक-ठाक कर लिया गया।
बहरहाल बुकिंग काउंटर के सिस्टम में आई तकनीकी खराबी से कई घंटे तक ट्रेन यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है कई लोगों को बिना टिकट के ही यात्रा करनी पड़ी, टेक्निकल टीम ने बताया कि बुकिंग कार्यालय में लगे हुए सिस्टम में 50 ओम की विद्युत धारा आती है लेकिन अचानक 80 ओम की धारा आ जाने की वजह से इस तरह के हालात बने हैं।