नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। आमस थाना क्षेत्र के कालवन टोला आजाद बीघा पहाड़ के निकट हथियार के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 3 अपराधियों को आमस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बड़ी घटना के अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आमिर खान पिता स्व.अनवर खान ग्राम सीहुली, रंजीत कुमार पिता स्व. सरदार यादव कालवन थाना आमस और विशाल सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह ग्राम गुनेरी थाना गुरुआ के रूप में हुई है।
जांच पड़ताल किया गया तो आमिर खान के पास से एक पिस्टल अनलोड, 40 जिंदा कारतूस एवं दो स्मार्टफोन, रंजीत कुमार के पास से तीन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन जबकि विशाल सिंह के पास से एक मैगजीन जिसमें चार जिंदा कारतूस अनलोड एवं एक स्मार्टफोन समेत एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। अपराधियों ने बताया कि पकड़ा गया मोटरसाइकिल तूफानगंज गांव के रहने वाला एक व्यक्ति का है जो छोड़कर भाग गया है।
उक्त मामले में आमस थाना कांड संख्या 361/24 धारा 25 व 26/35 आर्म्स एक्ट एवं बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।