13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद ने लगाया संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 19 का आयोजन राधा शांता कॉलेज तिलौथू (रोहतास) में किया गया। 12 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाली इस कैंप का कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कैंप में औरंगाबाद, रोहतास एवं आरा के लगभग 300 एनसीसी कैडेट (लड़के एवं लड़कियां) भाग ले रहे हैं I शिविर में सभी कैडेट को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें मुख्यतः ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, गेम साहित्य आदि शामिल हैं। इससे ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में काफी सहूलियत मिलेगी, जो कि इसी प्रशिक्षण शिविर में 15 एवं 16 फरवरी को होगा।
शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कैडेट में नई ऊर्जा और उत्साह का विकास होगा जो आगे चलकर भारतीय सेना में शामिल होने के लायक होंगे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने में आसानी होगा। शिविर की तैयारी का जायजा लेते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कैडेट विभिन्न प्रशिक्षण को प्राप्त करेंगे एवं उनका उचित लाभ उठाएंगे। साथ ही बताया कि कैडेट्स की अच्छी स्वास्थ्य के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की गई है जो की सभी कैडेटस की जांच करेंगे।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, एएनओ, सीटीओ, बटालियन के सूबेदार मेजर रमेश पात्रा के साथ अन्य सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे।