200 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने के कार्य को मिली राष्ट्रीय पहचान
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। सासाराम रोहतास की शिक्षिका एवं समाजसेविका नूतन पांडेय को 200 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उल्लेखनीय कार्य हेतु बेंगलुरु में आयोजित स्टार्टअप कांन्क्लेव सेशन 3 जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल थे के दौरान आईपीएस अधिकारी बिकास वैभव ने सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा, उद्यमिता और सामाजिक नवाचार को समर्पित रहा। नूतन पांडेय लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत गार्गी चैप्टर की जिला मुख्य समन्वयक हैं। उनके नेतृत्व में रोहतास जिले में 200 से अधिक बच्चों को नियमित, गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिससे वंचित वर्ग के बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिल रही है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेंगलुरु के उद्यमियों से बिहार में उद्योग लगाने की अपील करना था, ताकि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ें और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके। उद्यमियों ने इस पहल में सकारात्मक रुचि दिखाई, जिससे यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। विशिष्ट अतिथियों में बैखुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी तथा डेहरी के विधायक राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह शामिल रहे। अतिथियों ने शिक्षा और उद्यमिता के समन्वय को बिहार के विकास की कुंजी बताया।
इस अवसर पर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के प्रयासों की भी विशेष चर्चा हुई, जो बिहार में शिक्षा, सामाजिक समरसता और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में युवाओं को शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी पहलें की जा रही हैं। मंच से वक्ताओं ने नूतन पांडेय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका समर्पण समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि रोहतास जिला और बिहार के लिए भी गौरव का विषय है।