औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोलकाता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर की मौत पर मंगलवार की शाम में आईएमए के आह्वान पर औरंगाबाद के दर्जनों डॉक्टर शहर के प्रियव्रत पथ स्थित आईएमए भवन में एकत्रित हुए। यहां सभी ने आठ अगस्त की रात महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार एवं निर्मम हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में स्नातकोत्तर सेकेंड ईयर की मेडिकल स्टूडेंट थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी। उसकी उम्र मात्र 31 वर्ष थी।
औरंगाबाद के सभी डॉक्टरों ने कैंडल जलाकर इस घटना पर विरोध प्रकट किया और डॉ बीके सिंह ने सरकार से अपील किया कि चिकित्सकों की रक्षा के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाए ताकि मानवता को शर्मशार करने वाली इस तरह की घटना आगे नहीं हो।
आईएमए औरंगाबाद की सचिव डॉ शोभा रानी सिन्हा ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि चिकित्सक भयमुक्त वातावरण में अपना काम कर सकें।
इस मौके पर अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ रवि रंजन, डॉ एनपी शर्मा, डॉ आर एस गुप्ता, डॉ राजेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ ऋत्विक, डॉ राहुल, डॉ नीलम चौधरी, डॉ चांदनी सिंह, डॉ एमएम रोमी, डॉ अभय कुमार, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ जन्मेजय, डॉ भावना आदि उपस्थित थे।