औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर खैरा गांव के समीप अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को रोकने के क्रम में कुचल कर शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल के परिजनों को बिहार पुलिस की तरफ से 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी गई है। कर्तव्य पथ पर शहीद औरंगाबाद जिला बल के सिपाही दीपक कुमार के पिता विनय कुमार सिंह को बिहार पुलिस की तरफ से मिली सहायता राशि 25 लाख रुपए का एकमुश्त चेक औरंगाबाद ट्रैफिक डीएसपी, एसडीपीओ सदर-2 कोइलवर (भोजपुर) व बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन औरंगाबाद के सदस्य ने सौंपा।
औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा कि भोजपुर जिला निवासी दीपक कुमार इलाके में अवैध बालू खनन की जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान जब उन्होंने ट्रैक्टर के ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वह भागने लगा। पीछा करने पर ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सिपाही को कुचल दिया। इस घटना के बाद ट्रैक्टर को जब्त और उसके मालिक धर्मेंद्र यादव व चालक रमता सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।