नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सासाराम। जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि करगहर प्रखंड के कुसही गांव में आयोजित हो रहे डीएम बेतिया दिनेश राय के पिताजी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन 19 नवंबर को सुबह 9:30 पर होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोहतास जिला आगमन की सूचना मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है और वह अपने प्रिय नेता के स्वागत और अगवानी के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
जिला अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है और उनके अभूतपूर्व स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोहतास जिले में आगमन स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह उत्पन्न करने वाला है और उनके स्वागत में हम अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।