विवेकानंद वीआईपी स्कूल में एचपीसी पर कार्यशाला आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज विवेकानंद वीआईपी स्कूल के सभागार में होलिएस्टिक प्रोग्रेस कार्ड पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक डॉ शंभूशरण सिंह, चेयरमैन मनीष वत्स, प्राचार्य एन.के. सिंह, रिसोर्स पर्सन दिव्यांक गोयल, विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर व विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। विवेकानंद वीआईपी स्कूल के कला एवं संस्कृति को समर्पित प्रांजली मंच के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ शंभूशरण सिंह ने कहा कि आज का दौर इनोवेशन, तकनीक, नवाचार की अपेक्षा करता है। पूरी दुनिया मे तेजी से बदल रहे शैक्षिक परिदृश्य में हर दिन नवीनता आ रही है और हर दिन समाज की जरूरतें बदल रही है। ऐसे में बच्चों का अध्यापन व उनका मूल्यांकन की प्रक्रिया में भी बदलाव अपेक्षित है, काफी शोध, विमर्श व मंथन के बाद सीबीसी ने अध्यापन और मूल्यांकन के तरीकों में व्यापक बदलाव किया है। इसी क्रम में शिक्षकों का प्रशिक्षण का भी बड़े स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। जिले में पहली बार विवेकानंद ग्रुप में अपने शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड आधारित वर्कशॉप किया।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के रिसोर्स पर्सन दिव्यांक गोयल ने चार घंटे तक शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में विविध गतिविधियों द्वारा शिक्षकों के साथ इस प्रगति पत्रक पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के लगभग एक सौ शिक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य सूची कुमारी, डी.एन.पाठक, अखिलेश शर्मा, जया कुमारी, कुमारी सुमन, शिशिर कुमार पुरैयार, तकनिकी सहयोगी ई.धीरज कुमार आदि शामिल रहें। धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार ने किया।