नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। होली पर्व में पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रहा रहा 9744 बोतल विदेशी शराब भोजपुर जिला के बक्सर-पटना फोरलेन के बीबीगंज के समीप उत्पाद विभाग ने पकड़ा है। शराब की किमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक व शराब को जब्त कर दिया। ट्रक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला के करौंदिया निवासी सुनील सोलंकी व मकसी रोड पवासा निवासी नरेंद्र सोलंकी है।
होली पर्व को देखते डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस दौरान गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद रजनीश को गुप्त सूचना मिली एक छः चक्का ट्रक से भरी मात्रा में बिदेशी शराब पंजाब से बिहार में लाया जा रहा है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। छापेमारी टीम को बक्सर पटना फोरलेन पर बीबीगंज मोड़ के पास एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।
जब एक छः चक्का ट्रक को रोका गया। ट्रक के तलाशी करने पर ट्रक के अंदर रखे चलंत शौचालयनुमा स्ट्रक्चर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। तहखाना से मैकडोवेल के 180 एमएल का 4272 पीस, 375 एमएल का 1176 बोतल, 750 एमएल का 684 बोतल, इंपेरियल ब्लू 375 एमएल का 2136 बोतल व 750 एमएल का 1476 बोतल बरामद किया गया। जो कुल 3630.96 लीटर है।
छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।