मजदूरों के लिए बिहार सरकार चला रही है कई योजनाएं
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला क्रिकेट एसोसिएशन औरंगाबाद के द्वारा सत्र 2024–25 अंतर्गत आयोजित टूर्नामेंट से संभावनाओं की एक नई उम्मीद जगी है। इससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल में परचम लहराने का युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। यह बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को शहर के गेट स्कूल मैदान में जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ कार्यक्रम में कही। श्री सिंह ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व का विषय है, जो इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ की शुरुआत की है। यह गेम्स निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। इस कड़ी में यहां के युवाओं को अपनी दक्षता और योग्यता प्रस्तुत करना चाहिए ताकि बिहार और देश का नाम रौशन हो।
उन्होंने जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है जिन्होंने क्रिकेट खेल में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए जो अवसर प्रदान किया है, वह सराहनीय है। क्रिकेट के खेल में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपना निरंतर पहचान बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया है कि इस खेल में जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें यथासंभव मदद करें ताकि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संगठित एवं असंगठित मजदूरों के लिए कई योजनाएं चला रही है। देश में बिहार पहला राज्य है जो श्रमिकों के लिए एक साथ कई योजनाएं चला रही है। जैसे बिहार शताब्दी असंगठित कामगार, मिस्त्री समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि। राज्य सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को सबसे पहले श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिकों को श्रम कार्ड मिलता है।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य (स्नातक) जीवन कुमार, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा नेता अनिल सिंह, अरविंद सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश सिंह, लोजपा नेता सोनू सिंह, हम नेता सुनील चौबे, मुखिया सुजीत सिंह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित कुमार, सचिव रिशु सिंह, संयुक्त सचिव अंतिम अखौरी, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आसू, उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, शिक्षक विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।