नवबिहार टाइम्स संवाददाता
टुण्डी (धनबाद)। टुण्डी प्रखंड के मनियांडीह थाना क्षेत्र के सर्रा पथ के मछियारा गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया जबकि दूसरे घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर दो युवक मनियांडीह की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। मृतक का नाम सोलेन सोरेन पिता रामू सोरेन 30 बर्ष है जबकि घायल युवक का नाम एतवारी मरांडी पिता सुनीलाल मरांडी के रूप में पहचान हुई है।
फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया और मनियांडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा जिसकी थाना द्वारा खोजबीन जारी है।