नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत जून एवं जुलाई माह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दर्शन इंस्टीट्यूट के निदेशक रौशन सिन्हा, अलोक तंडन, यश अकादमी के संचालक शंभू कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक रौशन सिन्हा ने कहा कि “कुशल युवा कार्यक्रम बिहार में कौशल विकास का सबसे प्रभावी मंच बन चुका है। हमारा लक्ष्य युवाओं को तकनीकी, संचार और व्यक्तित्व विकास की ऐसी शिक्षा देना है, जिससे वे नौकरी के लिए पूरी तरह सक्षम बन सकें। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और प्रदर्शन ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित युवा अब विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं, जो प्रदेश के कौशल विकास मिशन की बड़ी सफलता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों, अभिभावकों एवं सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त किया और बताया कि आने वाले बैचों के लिए प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और मजबूत किया जाएगा।

समारोह में विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम ने उनकी डिजिटल और कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। मौके पर एल.एफ. धीरज कुमार, प्रिया कुमारी, उमा कुमार, विशाल कुमार, कुंदन कुमार मौजूद रहे।