बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के लिखित परीक्षा का सफल आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस अवर निरीक्षक लिखित परीक्षा के सफल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पूर्णतः कदाचारमुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 जनवरी एवं 21 जनवरी, 2026 को दो पालियों में निर्धारित है, जिसके अंतर्गत औरंगाबाद जिला में कुल 16 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष सशस्त्र बल तथा पर्यवेक्षक पदाधिकारी की विधिवत प्रतिनियुक्ति की गई है, जो परीक्षा की समस्त प्रक्रियाओं की सतत एवं प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व सक्रिय किया गया है, जो परीक्षा समाप्ति तक निरंतर संचालित रहेंगे। साथ ही परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जा रही है, ताकि परीक्षा की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा प्रबंध, कक्ष व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली तथा आयोग द्वारा निर्गत सभी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षा के सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु आवश्यक एवं स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।