नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अररिया। इलेक्ट्रोपैथी औषधि में बांझपन का सफल इलाज मौजूद है। बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ तारिक आजम ने बताया कि इस काफी प्राचीन पद्धति से बांझपन का सफल इलाज किया जाता है। पिछले पांच वर्षों में अनगिनत असाध्य निसंतान दंपति का इनके द्वारा किए गए इलाज से काफी लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बंगाल के मालदा जिले के दंपति फजलुर रहमान और उनकी पत्नी मुख्तारा बीबी बांझपन रोग से परेशान और निराश हो चुके दंपति का सफल इलाज कराया। दंपति ने बताया कि उन्हें डॉ तारिक के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तारिक आजम से अररिया आकर संपर्क किया जहां से उन्होंने अपना छह माह तक इलाज कराया। आज वह तीन माह की गर्भवती है।
फजलुर रहमान ने बताया कि वो जीवन से पूरी तरह निराश हो चुका था लेकिन डॉ तारिक के इलेक्ट्रोपैथी औषधि के इलाज से आज उसकी पत्नी गर्भवती है। डॉ तारिक ने बताया कि दंपति की शादी 17 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उन्हें संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ था। उन्होंने इस असाध्य रोग छोटे बच्चेदानी और नील शुक्राणु की समस्या का इलाज किया और सफल इलाज के बाद आज वो तीन माह की गर्भवती है जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। विदित हो कि इससे पूर्व भी इनके इलाज से विभिन्न राज्यों के दर्जनों निराश दंपति आज बच्चों के साथ खुशहाल जीवन गुजार रहे है। डॉ तारिक आजम ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी ओषधि में बांझपन का सफल इलाज संभव है।