नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान ने औरंगाबाद में रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने मंगलवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों को नमन किया।
उन्होंने औरंगाबाद समाहरणालय के समीप स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीकृष्ण सिंह का जीवन आदर्श, नेतृत्व और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उनके विचार आज भी बिहार के विकास की दिशा तय कर रहे हैं।
पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत देव प्रखंड के बंधु बिगहा, जोधपुर, यादुपुर, बेढनी, सटवट, भंडारी कंचनपुर, तेतरिया, अजब बीघा, बरई बीघा और एरौरा समेत कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, स्थानीय मुद्दों को सुना और केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “बिहार में डबल इंजन की सरकार ही विकास की गारंटी है।” उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा, “मुझे एक अवसर दीजिए, मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा।” भाजपा प्रत्याशी ने अपनी यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं और किसानों से विशेष संवाद स्थापित किया और कहा कि विकास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार 22 अक्टूबर को त्रिविक्रम नारायण सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा औरंगाबाद प्रखंड के पडरांवां और जम्होर पंचायत क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का अभियान तेज किया गया है।