राजमार्ग 139 के फोरलेनिंग, क्षेत्रीय सड़क सुरक्षा व विकास पर हुई चर्चा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपने क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में सड़क परिवहन और लोक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और आवश्यकताओं से मंत्री को अवगत कराया, जिस पर मंत्री ने गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। औरंगाबाद विधानसभा से प्रथम बार निर्वाचित होने पर मंत्री ने स्नेहपूर्वक अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। भेंट के दौरान औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।
विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के फोरलेनिंग और सड़क सुरक्षा के मुद्दे, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सुरक्षा मानकों के सुदृढ़ीकरण, अंडरपास और फ्लाईओवर के निर्माण सहित क्षेत्र से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श किया गया। विधायक ने इन परियोजनाओं से यातायात को सुरक्षित, सुगम और तेज बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में कनेक्टिविटी को अधिक सुरक्षित, सुगम और विस्तृत बनाने के लिए भविष्य में हर संभव सहयोग और मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और आधारभूत संरचना के विकास से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करने वाली तथा औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रस्तावित योजनाओं के धरातल पर उतरने से क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।