नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गिरा गांव निवासी बच्चू ठाकुर के 43 वर्षीय पुत्र प्रमोद ठाकुर बताया जाता है। स्थानीय लोगों द्बारा प्रमोद ठाकुर को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर ओबरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों के मुआवजे देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। पत्नी सोनापति देवी अपने पति के शव से लिपटकर रो रही थी और जब होश में आता अपने पति को खोज रही थी।
ओबरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। दुघर्टनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।