नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। मसौढी थाना क्षेत्र के नहवां गांव में बीते रात को तकरीबन दो बीघा की रखी हुई धान की फसल में अचानक आग लग गई, जिसे देख आसपास के लोग ने हल्ला मचाया, जहां पर आग बुझाते बुझाते पूरी तरह से धान की फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान कामता पासवान उर्फ गुरुचरण (54) पिता स्वर्गीय रामबालक पासवान ने बताया कि किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों की करतूत है। क्योंकि हमारा खेत गांव से थोड़ी सी दूरी पर है जहां पर कोई अन्य आदमी जा नहीं सकता है।
कहीं न कहीं कोई साजिश के तहत है हमारे खेत की फसल को आग लगा दिया है। बिते 09.11.2025 को धान की फसल काट कर खेत मे रखे थे। दो बीघा में तकरीबन 2400 किलो धान होगी इसकी कीमत तकरीबन 70 हजार रुपए बताई जा रही है। नुकसान के बाद पिडित किसान परेशान है।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस पूरे मामले में पीड़ित किसान ने थाने में लिखित सूचना दी है। हलांकि इस घटना के बाद आसपास के सभी किसान अलर्ट मोड में आ गए हैं।