नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर पथ पर भेजवा गांव के पास भीषण दुर्घटना का शिकार दो दोस्त हो गए जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना सोमवार की देर रात्रि का है। इस हादसे में नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी 26 वर्षीय पप्पू कुमार और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि सूरज कुमार की पत्नी तीन महीने की गर्भवती है। वहीं पप्पू कुमार की शादी की बातचीत चल रही थी। दोनों अच्छे दोस्त थे और सोमवार को दोनों घर से बाईक पर सवार होकर घूमने निकले थे। घर वापसी के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया और यह हादसा हुआ। दुर्घटना में मोटरसाईकिल का भी परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस से स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुर्घटना के बाद दोनों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।