नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित मिल चौक के समीप वीरपुर उदाकिशुनगंज एसएच 91 मार्ग पर बुधवार की शाम दो बाइकों के आमने–सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित बगदियानी वार्ड नंबर 09 निवासी शुक्ल मेहता के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक के एक अन्य साथी गांव के ही सोनाधी चौधरी का पुत्र अमरेश कुमार बताया जा रहा है, जो जख्मी हुआ है। तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम निवासी शैलेंद्र झा के पुत्र लोकेश कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुजीत कुमार साथी अमरेश कुमार के साथ रिश्तेदारी से अपने गांव लौट रहा था जबकि विशनपुर निवासी लोकेश छातापुर से अपने गांव आ रहा था। इसी क्रम में भीमपुर थाना क्षेत्र के मिल चौक के समीप दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी अमरेश गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही भीमपुर पुलिस डायल 112 की गाड़ी से सभी घायलों को उपचार हेतु नरपतगंज पीएचसी लेकर गई जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद भीमपुर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कारवाई में जुटी है। पुलिस घटनास्थल से दोनों बाइक को जब्त कर थाने ले गई है।