इमामगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के गुदिया गांव में पिछले 24 अगस्त को व्रजपात से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस पर बुधवार को सीओ सुनीता कुमारी ने मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन विभाग के तहत बच्चों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया हैं।
सीओ ने बताया कि गुदिया गांव में अजय यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और जगदीश यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार की व्रजपात से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपये चेक दिया गया है।
इस मौके पर हम के गया जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, शेरघाटी अनुमंडल के प्रतिनिधि डॉक्टर सिफतुल्लाह उर्फ टूटू खान, जिला पार्षद पार्वती देवी, इकराम खान, मुन्न खान, परवेज खान, रमसनेही मांझी, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, हम के इमामगंज अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, रवि भारती, इकराम खान, चंदन भारती, देव कुमार प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।