नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। राजेश्वरी थाना क्षेत्र के महम्मदगंज पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 कटही गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लग जाने से दो परिवारों के दो घर सहित हजारों की सम्पति जलकर नष्ट हो गए। पीड़ित गृहस्वामिनी ने बताया कि घर में सोई हुई थी इसी बीच आधी रात को अचानक घर में आग लग गई। आग की तपिश से नींद खुलने के बाद किसी तरह जान बचाकर बाहर आई और शोर मचाकर लोगों को जगाया। शोर सुनकर जमा हुए आस पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित गृहस्वामिनी मसोमात आशा देवी ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनका चार बोरी अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, एक साइकिल, चांदी का जेवर एवं जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्राप्त किराना दुकान का सभी सामान और नकद पांच हजार रुपए जलकर राख हो गया।
वहीं द्वितीय पीड़ित गृहस्वामिनी किरण देवी ने बताया कि उनका एक आवासीय घर सहित अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जेवरात, एक पंप सेट मशीन और एक बाइक तथा सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित गृहस्वामिनी ने घटना की लिखित जानकारी थाना एवं अंचल कार्यालय को देकर प्रावधान के अनुरूप मुआवजा की गुहार लगाई है।