नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। शहर के लोहाटोली मोहल्ले में रविवार के देर शाम मटका फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक या दो लोग घायल हो गए हैं। घटना के जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गया सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशिक दोनो समुदाय के लोगो के साथ शेरघाटी थाना में बैठक किया। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति आपसी सौहार्द को बिगड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद आपस में लोग आपसी मिलजुल कर रहने को कहा गया।
सिटी एसपी ने बताया कि रास्ते व मटका फोड़ को लेकर विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में झगड़ा कर लिए थे जिसकी समझौता कर ली गई है। जो आपसी सौहार्द को बिगाड़ते हैं उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। बैठक के दौरान गया एडीएम, शेरघाटी एसडीओ के अलावा शेरघाटी 2 डीएसपी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, नगर परिषद प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह, गूगन सिंह, प्रमोद वर्मा, मो. रिजवान, वसीम अकरम के अलावे अन्य शामिल थे।