नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। थाना क्षेत्र के मलूक बिगहा गांव में बीते शनिवार को अपने ही घर से 18 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। घर से साक्ष्य के लिए युवती का कपड़ा, मोबाईल सहित कई समान बरामद कर पुलिस गहन छानबीन में जुट गई। इस मामले में युवती के चाचा ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने महज 20 घण्टे के अंदर मामले का पूर्ण उद्भेदन करते हुए आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में दो नवयुवकों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि राकेश कुमार जो मृतक के घर का पड़ोसी है तथा अमरपुरा गांव का मनीष कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। मृतका का दोनों लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन मृतका का पहले मनीष से बात हुआ कि मैं घर मे अकेली हूँ आ जाना। इसी बीच राकेश ने फोन कर दिया कि मैं आ रहा हूँ जिसे मृतका द्वारा बार बार मना किया गया लेकिन राकेश जिद पर अड़ा रहा। इसी बात पर मृतका बोली कि अगर ऐसा करोगे तो मैं आत्महत्या कर लुंगी।
मृतका मोबाइल का वीडियो चालू कर खिड़की पर रख दी और पंखे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। मोबाइल का बीडियो चालू रहा। कुछ घण्टे बाद सोनू घर का दीवाल कूदकर घर मे गया तो देखा कि उसकी प्रेमिका पंखे से झूल रही है तो उसे जमीन पर लिटाया और दीवाल कूदकर भाग गया। मामले का पूरा बीडियो मोबाइल में कैद है। गिरफ्तार दोनों आरोपी ने भी मामले को स्वीकार किया है।ऐसी परिस्थिति में गिरफ्तार दोनों आरोपी को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के आरोप में जेल भेजा जाएगा।