नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह। गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव में मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की संध्या दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग दोनों पक्षों से चोटिल हो गये। दोनों पक्षों द्वारा घटना की लिखित सूचना थाने को दी गई है।
घटना के बारे में प्रथम पक्ष के राहुल कुमार ने बताया कि पासवान टोला से होते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थी। विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अश्लील गाना बजाया जा रहा था, मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के प्रियरंजन वर्मा का कहना है कि मूर्ति विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से जा रही थी। लेकिन जैसे ही पासवान टोला के समीप पहुंची तो पूर्व के रंजिश को लेकर लाठी–डंडे से हमला कर दिया।
पहले पक्ष द्वारा करीब 21 लोगों को जबकि दूसरे पक्ष द्वारा 44 लोगों को आरोपित किया गया है। दोनों पक्षों के बीच तनाव देखकर फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर शांति व्यवस्था बहाल करने के प्रयास में लगी हुई है। स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।