जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव के पास मोरहर नदी में डूबने से सकलदेव मांझी की मौत हो गई। वहीं हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा महादलित टोला में रामजी मांझी के 9 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत नहर में डूबकर हो गई। परिजनों ने बताया कि पैर फिसलने के कारण नहर में गिर जाने से सोनी की मौत हो गई।
दूसरी ओर सकलदेव मांझी बीमार पत्नी को दवा लेने गुलाबगंज बाजार जा रहा था कि मोरहर नदी के तेज धार में डूब कर मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।