मारपीट कर दो घंटो तक कमरें में रखा बंद, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दो कलयुगी बेटों ने पैसों के लिए अपने वृद्ध पिता की कुल्हाड़ी से दोनों पैर काट दिये। इस घटना में वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद पहुंची पुलिस ने वृद्ध को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव की है। जख्मी वृद्ध की पहचान उस गांव निवासी 75 वर्षीय रामजतन महतो के रूप में हुई है।
जख्मी रामजतन महतो ने बताया कि उनके दो पुत्र हरि और अजय हैं। दोनों बेटों ने इनको बुढापा में छोड़ दिया तो वे अकेले रहकर जीवन यापन करते है। पता चला कि बेला गांव से गैस पाइप लाइन गुजरा हुआ है, उसी में उन्हें कुछ पैसा भी मिला है। दोनों बेटों द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी।
इसी को लेकर आवेश में दोनों बेटों ने टांगी से उनके पैर पर हमला कर दिया, जिससे उनका दोनों पैर कट गया। गनीमत रही कि एक ही प्रहार के बाद टांगी बेत से बाहर निकल गया, अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी। मारपीट के बाद उनके दोनों बेटों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। लगभग वे दो घंटो तक कमरें में अकेला बंद रहे।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।