औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और वरीय पदाधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने तथा मुआवजे की मांग पर अड़ें रहे। मामला नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा की हैं।
किशोर की पहचान बैजनाथ बिगहा निवासी धीरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र आयुष रंजन एवं साधु यादव के पुत्र राकेश कुमार के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम कई बच्चें फुटबॉल खेल रहे थे। इसके बाद चार-पांच किशोर पास के ही तालाब में स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान सभी डूबने लगे जिसमें तीन किसी तरह तालाब से बाहर निकल गए, लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई।
इस दौरान सोमवार की शाम ही एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया था जबकि दूसरे किशोर का शव काफ़ी मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। परिजनों ने ज़िला प्रशासन से शव खोजबीन की गुहार लगाईं थी लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस बात से आक्रोशितों ने सिन्हा कॉलेज मोड़ से पोईवां जाने वाली सड़क जाम कर दिया। हालांकि घंटों जाम के बाद अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआवजा की आश्वासन पर जाम हटवाया। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे राजद ज़िला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव एवं जिला पार्षद अनिल यादव ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया।