नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा। प्रखंड के बेल गांव का पीड़ित परिवार दो वर्षों से आपदा राशि का इंतजार कर रहा है पर अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। अंचल कर्मियों के द्वारा आज, कल किया जा रहा है। बताया जाता है कि बेल गांव के पंकज कुमार के पुत्र संदीप कुमार की मौत तालाब मे डूबने से वर्ष 2022 में हो गई थी। दो वर्ष बीत गए, परंतु पीड़िता को आपादा की राशि का भुगतान नहीं हुआ जिसके कारण परिजनों का धैर्य अब टूटता जा रहा है।
मृतक के पिता पंकज कुमार और माता प्रमिला देवी ने बताया कि पुत्र संदीप कुमार की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ सभी कागजात अंचल कार्यालय मे जमा कराया गया। अंचल नाजिर संदीप कुमार और कार्यालय के द्वारा जल्द ही राशि मिलने का आश्वाशन दिया गया पर अभी तक भुगतान नहीं हो सका। सीओ के द्वारा भी आश्वाशन मिला की सब काम हो गया है उसके बावजूद भी राशि नहीं मिला है।
सूत्र बताते है कि अंचल कार्यालय मे इन दिनों बिचौलिया का बोल बाला हो गया है। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद कई इस तरह की घटनाएं घटी और उसका भुगतान तत्काल कर दिया गया। पीड़ित ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में सीओ हरिहरनाथ पाठक के द्वारा भी बताया गया कि यहां कार्यों का निष्पादन सही तरीके से हो रहा है और तत्काल राशि उपलब्ध कराई जाएगी।