नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के एक पैक्स गोदाम एवं सरकारी स्कूल से चोरी मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया। बीते सात फरवरी को एक पैक्स गोदाम से गेहूं एवं सरकारी स्कूल से पंखा चोरी हो गया था जिसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पैक्स गोदाम से चोरी किए गए चार बोरा गेहूं एवं सरकारी स्कूल से चोरी की गई चार सिलींग फैन को बरामद किया गया। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया।