नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अकबरपुर (रोहतास)। थाना क्षेत्र के बकनौरा में शनिवार की दोपहर सोन नदी में नहाने के क्रम में दो युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई। युवकों की डूबने की सूचना पर काफी संख्या में सोन नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों युवकों का शव नदी से निकाला गया। दोनों युवकों को एंबुलेंस से रोहतास पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आयुष कुमार 13 वर्ष पिता सुजीत कुमार हैदरनगर झारखंड निवासी एवं पीयूष कुमार उम्र 15 वर्ष पिता भरत सिंह बकनौरा निवासी के रूप में हुई। वही ग्रामीणों की सूचना पर रोहतास थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा।
बीडीओ ऋषिकेश कुमार ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि प्रदान की जाएगी।रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।