पावरलिफ्टिंग गेम में इंडिया और नेपाल से लगभग सैकड़ों लड़कों ने लिया था भाग
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन द्वारा 10वीं इंडो नेपाल सीरीज रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में आयोजित किया गया था। 5 से 7 जनवरी तक चला पावरलिफ्टिंग गेम में पूरे इंडिया और पूरे नेपाल से लगभग सैकड़ों लड़कों ने भाग लिया था। इसमें बिहार के औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव के गौरव राज ने वजन ग्रुप में 32 लोगों के साथ कड़ा मुकाबला कर सबसे ज्यादा वजन उठा के गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही बेस्ट लिफ्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर भारत का परचम दूसरे देशों में लहराया। गौरव स्क्वाट और बेंच प्रेस में पूरे जूनियर एवं सीनियर में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाला खिलाड़ी बना।

वहीं नवीनगर एनटीपीसी खैरा के अजनियां गाँव के गुड्डू कुमार ने भी 15 खिलाडियों के साथ कड़ा मुकाबला कर 83 केजी में गोल्ड मेडल का ख़िताब जीता। गुड्डू कुमार गौरव के साथ ट्रेनिंग कर आगे बढ़ रहें हैं।

गौरव राज ने बताया कि उन्हें अपने घर में मां पिता के द्वारा काफी सपोर्ट मिलता है। आज मैं यहां तक आया हूं तो अपने घर के अभिभावक दिलीप सिंह एवं कोच स्व. शिवम सर, कोच उद्यो यादव, मेंटर राहुल सैनी, आकाश कुमार, आलोक कुमार और अपने साथी खिलाड़ी के आशीर्वाद की बदौलत। मेरा सपना है कि देश के लिए मेडल लाना जिसकी शुरूआत अब हुई है। इसके बाद एशियन एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल में देश का तिरंगा शान से लहराना चाहता हूं।